URL क्या है? What is URL In Hindi Full Form? - Edul BiT

URL क्या है? What is URL In Hindi

आपको मैं इस लेख में What is URL? और यूआरएल की फूल फॉर्म के बारे में बताऊंगा। मैं आपको एक वादा करता हूँ। आप इस लेक को पढ़कर यूआरएल का अर्थ समज पाएंगे। आज कल हम रोज गूगल पर नई नई सिजो को ढूंढ़ते है  तो वह अनेक URL प्रदर्शित करेगा जो सभी आपकी Query से संबंधित हैं। प्रदर्शित URL वेब पजो तक पहुँचने के लिए यह एक तरह का हाइपरलिंक होता हैं जिस पर क्लिक करने पर वह आपको उस Web Page तक पंहुचा देता है। 
URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator

URL की फूल फॉर्म In Hindi 
URL का पूरा नाम { Full Form } Uniform Resource Locator है जैसे की  जिस तरह मकानों का पता होता है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट पर मौजूद सामग्री (Content) का भी एक विशिष्ट पता होता हैं जिसे URL के नाम से जाना जाता हैं.

URL क्या होता हैं – What is URL in Hindi?
URL इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधन (Resource) का विशिष्ट पता है. इसे वेब एड्रेस भी कहते है. URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator होता हैं. जिसे 1994 में माननीय Tim Berners-Lee तथा Internet Engineering Task Force द्वारा विकसित किया गया था. वेबसाइट में जितने भी पेज होते है उनका एक यूनिक यूआरएल होता है। वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार, बहुत सारे Pages और हाइपरलिंक को जोड़कर बनाया गया। जिसमे URL का भी निर्माण हुआ। URL को हम web address भी कह सकते है।
जैसे:-https://www.edulbit.com एक यूआरएल है।

URL कहां होते हैं?
यूआरएल आपके ब्राउजर विंडॉ के ऊपरी हिस्से में मौजूद सर्च बॉक्स में होता हैं. स्मार्टफोन में भी वहीं होता है मगर नीचे जाने पर गायब हो जाता है, इसलिए दिखाई नहीं देता. आप थोड़ा सा ऊपर स्क्रोल करेंगे तो सर्च बॉक्स में यूआरएल दिख जाता है जिसके ऊपर टैप करके Full URL Access किया जा सकता हैं.
आप जब किसी ब्लॉग पोस्ट, यूट्यूब विडियो, फोटू को शेयर करते है तब जो लिंक आपको दिखाई देता है वह युआरएल ही होता है, जिसे आप किसी Text Editor Program में पेस्ट करके आसानी से पढ़ सकते है
.
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमनें URL के बारे में बात की और जाना कि URL क्या है? (What is URL In Hindi) यूआरएल की फूल फॉर्म  क्या होता है और URL कैसे कार्य करता है?
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलिएगा ताकि उनको भी URL Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके .
अगर आपको अभी भी URL In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |
ऐसे ही टेक्नोलॉजी, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

your question
url kya he,url kya hai,url kya hota he,url kya hota hai,url in hindi,url ka full form kya hai,kya hota he url,url ki full form kya hoti hai,url full form hindi me,online shiksha 360,url ke bare mai jaankaari,how url works,free online gyan url,url stands for,url for youtube,url parts,url ka full form,free online gyan,url meaning in computer,url,what is url address,what is url example,full form of url in english,url link kaise banaye,url full form what is url in hindi,what is url in english,url in hindi,what is url,what is url in easy way,meaning of url in hindi,how url works in hindi,url in hindi and urdu,url kya hai,kya hai url,url internet,url क्या होता है? | what is url in hindi,how url helps,url in address bar,url meaning,internet tricks of url,url hai kya?,what are url,url meaning and how it works,how url works,trending,url explanation,url kya hota he,free online gyan,url of amazon

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.